YouTuber बन कर बनाए सुनहरा भविष्य

YouTuber बन कर बनाए सुनहरा भविष्य

 

जी हाँ, दोस्तो आप मे हुनर ओर काबलियत है तो आप एक Successful YouTuber बन कर भी आपने भविष्य को संवार सकते है, YouTube से Earning कर सकते है। आज की इस Digital दुनिया मे हमारा अधिकतर समय मोबाइल फोन पर ओर Social Media पर ही बीतता है। अहर चीज कि information हमे YouTube और Google पर आसनी से मिल जाती है लेकिन सोचकर देखिये अगर आप को YouTube पर Videos डालने के पैसे मिलने लगे। वैसे ये तो आप जानते ही होंगे कि YouTube से Earning  होती है. लेकिन क्या आपको सही तरीका पता है?                                   Earning को कैसे बढ़या जाए, क्या आप ये जानते है? 
     
जानिये YouTube से सही तरीके से Earning कैसे की जा सकती है:-


YouTube पर सबसे पहले अपना channel बनाएं। ध्यान दें उस नाम का या उससे मिलते जुलते नाम का कोई दूसरा channel ना हो। फिर अपना original content डाले, कहीँ से भी चोरी किया गया या copy किया हुआ content ना डाले,  क्यूंकि YouTube  उसके लिए penalty  डाल सकता है और आपका channel  बंद  भी हो सकता है। उसके बाद YouTube की monetize policy activate करें और लगातार videos डालते रहे। Content  को छोटा"और मजेदार रखे ताकि ज्यादा Views मिलते रहे ओर देखने वाले आपकी Video को Like करे पसंद करे| जरूरी नहीं है की आप खुद Camera के सामने आकर ही अपनी Videos बनाए, आप Education, Food, Travelling, Technology आदि से सबंधित Videos बिना कैमरा के सामने आकर भी बना सकते है| तब भी आपका Channel Monetize हो जाएगा| 

 अपनी Videos को दूसरे Social Media Platform पर प्रमोट करें। जितने ज्यादा Views होंगे आपकी Earning उतनी ज्यादा होंगी।

की मदद ले। Internet  पर बहुत सारी Website है जो Affiliate marketing का कम करती है  उनके Affiliate नेटवर्क से जुडें और उसके बाद उनके प्रोडक्ट का प्रमोशनल Video बनाएं । Video बनाने के बाद उस सामान को खरीदने का लिंक अपनी Video के Description में दें ओर अपनी Video मे Description link की जानकारी जरूर बताएं ताकि जब कोई भी उस Link पर क्लिक करेगा या सामान खरीदेगा तो 'आपको Commission मिलेगा।


अपने Videos के लिए अच्छा SEO ( Search Engine Optimization )

बनाएं। उन शब्दों को डाले जिनके जारिए लोग उस Topic को Search करते है।
आप अपने Video को दूसरे Channels को बेच भी सकते हैं। जब आपके Videos का View बढ जाएगा, तो आपको sponsor  भी मिल सकते हैं, जो आपको  Video  बनाने के पैसे देंगे और आपसे प्रमोशन भी करवा सकते है। 

YouTube account  के पैसों का इतेमाल करने के लिए सबसे पहले Google AdSense  से अपना Account जोडे, YouTube का account automatically AdSense  के Account से जुड जाता है, जब आपने पार्टनर प्रोग्राम को Approve कर रखा होता है। AdSense में अकाउंट Details डालकर अकाउंट Approve करना होगा, जिसके बाद  हर महीने खुद खुद आपके अकाउंट मे पैसे चले जाएंगे। ध्यान रखें कि AdSense के अकाउंट में जब $100 से ज्यादा पैसे तभी वो आपके अकाउंट में Transfer होंगे।

दोस्तों, आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी नीचे comment मे जरूर लिखे।


Post a Comment

2 Comments

Please don't enter any spam link in the comment box.