HP Junior Office Assistance(JOA) IT ke previous paper



   


Q 1॰कम्प्युटर प्रणाली का प्राथमिक लक्ष्य डाटा को __________ मे बदलना होता है।

(A) विचारो 
(B) सुझाबों 
(C) जानकारी 
(D) विवरण 

Q2॰ कम्प्युटर की किस पीढ़ी मे मल्टी प्रोग्रामिंग की शुरुआत हुई थी। 

(A) पहली पीढ़ी 
(B)  दूसरी पीढ़ी 
(C) तीसरी पीढ़ी 
(D) चोथी पीढ़ी 

Q3॰ निम्न कम्प्युटरो मे से सबसे छोटा  कोन सा है। 

(A) लैपटाप 
(B) डेस्कटॉप 
(C) वर्क- स्टेशन 
(D) नोटेबूक 


Q 4॰ सामान्यतोर पर माऊस का कोन सा बटन OK के लिए प्रयुक्त होता है 

(A) वाया
(B)  दायाँ 
(C) मध्य 
(D) व्हील 

Q 5॰ कोन सा उपकरण डाटा ओर प्रोग्राम के मध्य भेद पहचान सकता है। 

(A) इनपुट डिवाइस 
(B)  आउटपुट डिवाइस 
(C)  मेमोरी 
(D) माइक्रोप्रोसेसर 

Q 6॰ निम्न मे से कोन सिस्टम यूनिट का हिसा है। 

(A) फ्लॉपी डिस्क 
(B)  मोनिटर 
(C)  सीडी- रॉम 
(D) सी॰ प॰ यू॰

Q 7॰ एक विद्धुत पथ जो कम्प्युटर के एक हिस्से को अन्य हिस्से से जोड़ता है।

(A) लॉजिक गेट 
(B)  सीरियल पोर्ट 
(C) मॉड़म 
(D)  बस 

Q 8॰ Commericial हेतु के लिए कोन से भाषा उपुक्त है। 

(A) पास्कल 
(B)  कोबोल 
(C)  बेसिक 
(Dफ़ोरट्रान 

Q 9॰ कम्प्युटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई है। 

(A) बाइट 
(B)  बिट 
(C)  मेगाबाइट 
(Dइनमे से कोई नहीं 

Q 10॰ कम्पाइलर एक उच्च स्तर की भाषा मे लिखे गए एक प्रोग्राम का_________ अनुवाद करता है। 

(A) मशीनी भाषा मे 
(B)  एक एल्गॉरिथ्म मे 
(C)  एक डिबग्ग प्रोग्राम मे 
(Dइनमे से कोई नहीं 


https://drive.google.com/file/d/1Gv83kgrtj-kJ-qotNXNFbHeiHXA4f2J2/view?usp=sharing
  






 






















Post a Comment

0 Comments