Crypto Currency से कमाई पर टैक्स का जानिए गणित

 

Crypto Currency से कमाई पर टैक्स का जानिए गणितwww.hpgk.org.in

 बजट 2022-23 में Crypto Currency सहित वर्चुअल डिजिटल एसेट्स (VDA) के ट्रान्सफर से कमाई पर 30% टैक्स लगाने की घोषणा की गई है। इस बीच, कई निवेशको(Investers) में tax की देनदारी को लेकर भ्रम जैसी स्थिति पैदा हो गई है। टैक्स पर तस्वीर पूरी तरह साफ़ तभी होगी, जब RBI कोई नियम लाएगा

कर की गणना में शामिल नहीं होगी अन्य स्त्रोत से कमाई


Crypto Currency(क्रिप्टो करेंसी) या अन्य VIRTUAL DIGITAL ASSETS (VDA) में निवेश पर किसी व्यक्तिगत करदाता की कुल कर देनदारी इसे एसेट्स के ट्रांसपेर यस लेनदेन से होने वाली कमाई का योग होगी 2022-23 से Crypto Currency और NFT सहित डिजिटल एसेट्स के ट्रान्सफर या बिक्री से होने वाले लाभ पर 30% Tax का नियम लागु होगा, इसका मतलब है की अगर किसी करदाता को वर्चुअल डिजिटल एसेट्स (Virtual Digital Assets) के ट्रान्सफर से कोई Income हुई है तो उस आय पर उसे 30% की दर से Tax देना होगा. इस स्त्रोत से होने वाली Income पर Tax की कैलकुलेशन में अन्य source से होने वाली Income को शामिल नहीं किया जायगा. निवेशको (Investers) को यह भी ध्यान रखना चाहिए की Crypto Currency से होने वाले घाटे को सेट ऑफ या कैरी फॉरवर्ड(Carry forward) नहीं किया जा सकता है।

मान लीजिये, किसी करदाता की कुल करयोग्य आय (Taxable Income) 3 लाख रूपए है, इसमें से 50,000 रूपए VDA ट्रान्सफर से होने वाली कमाई है, इस पर 30% स्लैब के हिसाब से 15 हजार रूपए Tax का भुगतान करना होगा, जबकि 2.50 लाख रूपए पर स्लैब के हिसाब से Tax चुकाना होगा. 


क्रिप्टो एसेट्स के ट्रान्सफर से घाटा होने पर इसे किसी अन्य Income पर कैरी फॉरवर्ड(Carry forward) नहीं किया जा सकता, लेकिन इसके ट्रान्सफर से होने वाले घाटे को उसी वितीय वर्ष (Financial Year) में क्रिप्टो एसेट्स के ट्रान्सफर से होने वाले लाभ(Gain) के साथ सैट ऑफ कर सकते है।

मान लीजिये, किसी करदाता की वेतन (Salary) से कमाई 10 लाख रूपये है. उसे इस Crypto Currency को बेचने(Sell) पर 3 लाख रूपए का फायदा हुआ. और दुसरे Vartul Assets की बिक्री पर 1 लाख रूपए का नुकसान हुआ है. तो इसमें वह नुकसान को सेट ऑफ कर सकता है. उसे दोनों Crypto Currency की बिक्री से होने वाले शुद्ध लाभ (Net Profit) 2 लाख रूपए पर Tax का भुगतान करना होगा


यह निर्भर करेगा की करदाता ने Income Tax कानून की धारा 115बीएसी के तहत वैकल्पिक Tax व्यवस्था का चुनाव किया हो

Crypto Currency पर Tax की लगने वाली दर सभी विशेषज्ञो की अलग-अलग है. यह दर तभी स्पष्ट होगी, जब RBI Virtual Assets पर Tax देनदारी को लेकर कोई फ्रेमवर्क बना लेता है. कुच्छ विशेषज्ञ कहते है की इससे कमाई पर सिर्फ 30% Tax का ही भुगतान करना होगा, जबकि कुच्छ का मानना है की इस Tax में surcharge भी जोड़ा जाएगा     

 

Post a Comment

0 Comments