How to Create a Blog in Hindi-


How to Create a Blog in Hindi- 

Hello दोस्तो, आज मैं आपको बताऊंगा की हम Blogger पर free मे blog किस तरह बनाते है। How To Create Blog In Hindi
अगर आप सोच रहे है की free मे Blog ओर Website कैसे बनाए  ओर उससे आप किस तरह Online Earning कर सकते है तो आप एकदम सही जगह आए हो|     
        
                  👉  Blogger बन कर करे Earning



Free मे blog बनाने के लिए बहुत सारे platform है जिनकी help से आप free मे blog बना सकते हो। लेकिन मै आज आपको Blogger पर किस तरह Blog free मे create करते है के बारे मे बताऊंगा। आप Blogger पर Blog बना कर paisa भी कमा सकते है लेकिन उसके लिए हम अलग से post मे बताएंगे आज हम आपको बताएंगे आप किस तरह free मे Blog create कर सकते हो।
https://www.hpgk.org.in/?m=1


How To Create Blog in Hindi - 
सबसे पहले हमने Blog create करने के लिए कुछ step को Follow करना होगा-

Follow Step by Step for Create Blog


    1. सबसे पहले आप अपने browser को open करे ओर फिर Blogger.com के website पर जाना है।
    2. उसके बाद आप अपनी Profile बना लो।
    3. आप को अपने Blog के लिए अच्छा सा Title ओर Address लिखना है।  
    4. उसके बाद Create Blog पर Click कर देना है।
    5. फिर आपको अपने blog के लिए Post लिखनी है।


    Blogger.com पर Blog website किस तरह बनाए:-

    सबसे पहले आपको Blogger.com की website पर जाना है
    https://www.hpgk.org.in/?m=1

    Image -1 

    जब आप Blogger.com किए website पर जाओगे तो आपके सामने एक Dashboard open हो जाएगा। [जैसे- आप उपर Image-1 मे देख सकते हो
    आपने Create your Blog पर click कर देना है।   
    उसके बाद आप Create Your Blog पर click कर दोगे फिर आपके सामने Google Sign in के नाम का एक Dialog box open हो जाएगा।[Image-2 में देखें] उसके बाद आपको Gmail से Login करना होगा और Next  पर click करना है| 
    अगर आप के पास Gmail Account है तो आप अपने Gmail Account से Login हो सकते हो अगर आप Gmail का Account नहीं बना सकते हो ओर आपको Gmail Account बनाना नहीं आता तो आप हमारे इस पोस्ट पर देख सकते हो|  
    https://www.hpgk.org.in/?m=1

    Image - 2 


    Create Blogger Profile

    जब आप Gmail Account से Login हो जाओगे  फिर आपको Create Blog करने के लिए एक Blogger profile बनानी होगी।   

    Create Blog Tittle and Address

    जब आप Create Blog पर click करोगे आपके सामने एक Dialog box open हो जाएगा। [जैसा-नीचे Image-3 मे दिखाया गया है] जिसमे आपको अपने Blog का Tiltle लिखना है। ओर फिर next पर click करना है।आपको अपने Blog का अच्छा सा Title लिखना है जो हर किसी को आसानी से याद हो जाए आपको कोशिश करनी है की आप के Blog का Title छोटे-से-छोटे हो जो आप के user को आसानी से याद भी रहेगा जिस तरह Amazon, Flipcart etc. 



     Example: मै आप को example बता देता हु जिस तरह मेरे Blog का नाम Gain knowledge है। मैंने अपने Blog का Title Gain Knowledge रखा हुआ है आप भी अपने लिए इस तरह का नाम तलाश करके अपने Blog का नाम रख सकते हो  

    https://www.hpgk.org.in/?m=1

    Image- 3 

    उसके बाद एक ओर Dialog box open हो जाएगा [जैसा- Image-4  मे दिखाया गया है] जिसमे आपको अपने blog का Address लिखना है। ओर सबसे जरूरी बात जब आप अपने Blog का Address लिख लोगे तो आपने जो भी blog Address लिखा होगा उसके साथ blogspot.com अपने आप पहले से ही लिखा होगा।
    जब आप अपने Blog के लिए Title ओर Address लिख लोगे तो Blogger वाले देखेगे की इस नाम पर पहले कोई Blog तो नहीं बना हुआ है अगर उस Address पर पहले से ही Blog बना हुआ हो तो आप को अपने ब्लॉग का Address change करना करना होगा जब आप का Address verify हो जाएगा तब आपने next पर click करना है।
    https://www.hpgk.org.in/?m=1

     Image- 4 

    जैसे ही आप next पर click करोगे तो Blogger Profile नाम का एक ओर Dialog box open हो जाएगा। [जैसा- Image-5 मे देख सकते है]

    https://www.hpgk.org.in/?m=1

    Image-5 


     उसके बाद आप जो भी नाम
    Display मे लिखना चाहते हो आप लिख सकते है उसके बाद Finish पर click करना होगा जैसे ही आप Finish पर click करोगे आपका blog तैयार हो जाएगा।

    [जैसा- नीचे Image-6 में दिखाया गया है]  
         

    https://www.hpgk.org.in/?m=1

    Image- 6 


    उसके बाद आप अपने Blog को use कर सकते हो ओर आप अपनी मर्जी से अपने Blog मे post लिख सकते हो।  

    दोस्तो,  आपको हमारी Post कैसी लगी नीचे👇 Comment करके जरूर बताएं। और आप हमे अपनी  G-mail से  भी Follow  कर सकते है ताकि हम  जो भी Post share करे वो सीधे आपके पास पहुँच जाए|  

    Post a Comment

    1 Comments

    1. Lucky Club Casino Site | The Best Online Casino
      Lucky Club is an innovative, online and mobile casino that's built around a huge luckyclub.live selection of slots and table games. The website boasts an array of games,

      ReplyDelete

    Please don't enter any spam link in the comment box.